स्टेशन रोड थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, ट्रांसफार्मर बरामद
पिपरिया। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी की गुत्थी सुलझा ली है। बिजली विभाग का ठेकेदार ही ट्रांसफार्मर चोर निकला है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर ट्रांसफार्मर बरामद कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि 03 जनवरी 2021 को फरियादी जेई सुधीर पटेल पिता अशोक पटेल उम्र 32 साल ने रिपोर्ट की थी कि ग्राम मैली तथा चन्दन पिपरिया में 11 केवी मटकुली घरेलू फीडर का कार्य राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत कार्य किया था जो कि विद्युत सप्लाई चालू नहीं थी। ग्राम मैली के 02 एवं चन्दन पिपरिया का 01 25 केवी का ट्रांसफार्मर करीब डेढ़ साल पहले रखे थे जिन्हे 30 नवंबर 2020 को देखा गया। तीनों ट्रांसफार्मर विद्युत पोल पर नहीं थे, कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। थाना स्टेशन रोड पिपरिया में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। विवेचना के दौरान सूत्रों से जानकारी एकत्र कर अनिल कुशवाहा निवासी इशरपुर थाना बनखेड़ी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि उसने नवंबर-दिसंबर के महीने में ग्राम मैली से 2 व ग्राम चन्दन पिपरिया से 01 ट्रांसफार्मर मजदूरी से लेबर व किराये का आटो पिकअप ले जाकर उतरवाकर लेकर आया था और मदन रघुवंशी के घर के सामने मैदान में यह कहकर रखवाए थे कि उसका काम चल रहा है, बाद में ट्रांसफार्मर उठवा लेगा। आरोपी के बताए अनुसार तीनों ट्रांसफर कुल कीमती 1,05,000 रुपए के बरामद किए हैं।