
बिजली विभाग की अधिक बिल लेने की शिकायत
इटारसी। युवा कांग्रेस नेता (Youth congressman) और किसान अर्जुन भोला ने खेत में लगे ट्रांसफार्मर के बिजली बिल अधिक लेने की शिकायत की है। उनका कहना है कि विभाग बिल को बढ़ाकर ले रहा है और बेबुनियाद वजह बतायी जा रही है।
श्री भोला का कहना है कि विद्युत विभाग किसानों के खेत में लगे विधुत का बिल बढ़ाकर ले रहे हैं। खेत में 7.5 हॉर्स पावर की मशीन लगी है और अभी तक सालों से 7.5 हॉर्स का बिल जमा कराया जा रहा था। किंतु अब विद्युत मंडल का कहना है कि 10 हॉर्स का बिल लगेगा। ऐसा ही 3 हॉर्स पावर की मशीन का बिल 5 हॉर्स पावर से ले रहे हैं,जो कि गलत है। जब उन्होंने विद्युत विभाग से चर्चा की तो जवाब मिला कि मशीन जोर लगाती है तो खपत बढ़ जाती है। श्री भोला ने कहा कि सालों से ऐसा कुछ नहीं था और न ही 7.5 पावर की मशीन 10 पावर ले सकती है। फिर इस तरह से किसानों के साथ क्यों किया जा रहा है।