इटारसी। बिजली कर्मचारी महासंघ की क्षेत्रीय बैठक में प्रमुख समस्याओं के हल करने हेतु ऊर्जा मंत्री से मिलने एवं समस्याओं के हल हेतु मांग पत्र देने की रूपरेखा बनाई। मध्यप्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ नर्मदापुरम वृत्त की क्षेत्रीय पदाधिकारियों की बैठक शिक्षक नगर इटारसी में संघ के क्षेत्रीय सचिव हरिहर दास वैष्णव के निवास पर संपन्न हुई।
बैठक में कर्मचारियों की प्रमुख समस्याओं के हल करने हेतु ऊर्जा मंत्री से मिलने एवं समस्याओं के हल हेतु मांग पत्र देने के संबंध में विचार विमर्श किया गया।
इन बिन्दुओं पर चर्चा हुई
- – बिजली कर्मचारियों को शीघ्र 5 प्रतिशत बढ़ा हुआ डीए देने के आदेश किये जायें।
- – शासन के कर्मचारियों के समान चौथे वेतन मांग का (35 वर्ष की सेवा उपरान्त) लाभ शीघ्र दिया जावे।
- – कर्मचारियों को भी प्रमोशन लंबित रहने की स्थिति में अधिकारी वर्ग के समान तत्काल प्रभार दिया जावे।
- – एआरओ संवर्ग के वेतनमान में विसंगति दूर की जाए
- – अन्य विद्युत कंपनियों की भांति मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण है, जो राष्ट्रीय अवकाश के दिन ड्यूटी करने वाले सभी कर्मचारियों को अतिरिक्त भुगतान अथवा एक दिन का अवकाश बाद में देने के आदेश किये जाने।
- – संघ से जुड़े कर्मचारियों के स्थानान्तर पूर्व में कांग्रेस के शासन काल में दुर्भावना वश किये गये थे उन्हें पुन: पूर्व स्थानों पर किया जाए एवं कर्मचारियों को संगठन में रहने के कारण प्रताणित न किये जाने हनु संबंधितों को आदेशित किये जाने हेतु।
बैठक में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष पुलिन शास्त्री नर्मदापुरम, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र दीवान, क्षेत्रीय सचिव हरिहर दास वैष्णव, नर्मदापुरम संभागीय अध्यक्ष धनराज विरगानिया, शिवकुमार बिल्लोरे, एमके सूचिक, लक्ष्मीकांत मुराब आदि कर्मचारी प्रतिनिधि शामिल थे।