इटारसी। विस्थापित ग्राम खामदा भाग दो में विस्थापन के करीब ढाई साल बाद भी बिजली नहीं पहुंची है। यहां खंभे हैं, तार हैं, लेकिन उनमें करंट नहीं होने से बिजली नहीं पहुंच पा रही है। ग्राम समिति अध्यक्ष रमेश पंद्राम ने बताया कि गांव में बिजली नहीं मिलने से ग्रामीण अधेरे में रात गुजार रहे हैं। यहां जंगली जानवरों का आना-जाना लगा रहता है और बिजली नहीं होने से बच्चे भी अपनी पढ़ाई ठीक से नहीं कर पा रहे हैं।
गांव में जमीन का बंटवारा नहीं होने पर किसानी भी नहीं कर पा रहे हैं। उनकी मांग है कि यह गांव अमाड़ा तक रोड मुख्य मार्ग से जुड़ जाए तो ग्रामीणों की काफी समस्या हल हो सकती है। बीमारी एवं डिलीवरी के समय महिला को अस्पताल ले जाने एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाती है। ग्रामीणों ने कलेक्टर को इस विषय पर ज्ञापन तो दिया है लेकिन अभी तक किसी ने उनकी इस मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया है। महेश पंद्राम सहजराम पंद्राम, प्रभात, रोहित, हरपाल आदि ने मांग की है कि गांव में बिजली समेत अन्य समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए, ताकि गांव मुख्य धारा से जुड़ सके।