औद्योगिक क्षेत्र में परेशान कर रही बिजली, अफसर नहीं उठा रहे फोन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आज सारा दिन से औद्योगिक क्षेत्र खेड़ा (Industrial Area Kheda) में कई उद्योग बिजली की परेशानी उठा रहे हैं। अफसरों को जानकारी देने के बावजूद समस्या का हल तो नहीं निकली अलबत्ता अब अफसर फोन भी रिसीव नहीं कर रहे हैं।

विधायक प्रतिनिधि सजल अग्रवाल (Sajal Aggarwal) ने बताया कि बिजली की आंख मिचौली जारी है, उद्योगपति परेशान हो रहे हैं। दोपहर 12 बजे से दो फेज नहीं हैं। कोई जिम्मेदार अफसर जवाब नहीं दे पा रहे हैं। हमने भी जब शहर प्रबंधक को काल किया तो दो बार रिंग जाने के बावजूद काल रिसीव (Call Receive) नहीं किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!