इटारसी। ग्राम सोनासांवरी (Village Sonaswari) में रोड निर्माण के लिए कल बुधवार 10 जनवरी को शहर के समस्त 11 केवी फीडर्स की विद्युत सप्लाई चार घंटे बंद रहेगी। इस दौरान संपूर्ण शहर में विद्युत आपूर्ति नहीं हो सकेगी।
बिजली कंपनी (Electricity Company) की ओर से दी गई जानकारी में बताया है कि 10जनवरी 2024, बुधवार को वितरण केंद्र इटारसी (Itarsi) शहर के सभी उपकेंद्रों से निकले समस्त 11 केवी फीडरों की विद्युत सप्लाई सुबह 11 बजे से दोपहर 3 तक बाधित रहेगी। इस दौरान सोनासांवरी में रोड निर्माण के कार्य होने के कारण 33/11केवी एवं एलटी लाइन (LT Line Shifting) शिफ्टिंग का कार्य किया जाना है। कार्य के दौरान समय को घटाया-बढ़ाया भी जा सकता है।