
सुबह 8 बजे काट दी जाएगी बिजली, अधिकारी बोले समय से पूर्व पानी भर लें
इटारसी। सोनासांवरी नाका (Sonasawari Naka) क्षेत्र में स्थित ग्रेंड एवेन्यु कालोनी (Grand Avenue Colony) में कल 6 अप्रैल को सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। विभाग के अधिकारी ने कालोनी के निवासियों से आग्रह किया है कि वे 8 बजे के पूर्व पेयजल की व्यवस्था कर लें।
मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Madhya Pradesh Madhya Kshetra Vidyut Vitran Company) के सहायक यंत्री शहर डेलन पटेल ने बताया कि सोनासांवरी नाका क्षेत्र एलकेजी कॉलोनी (LKG Colony) में 6 अप्रैल को सुबह 8 बजे से 2 बजे तक मेंटेनेंस के चलते बिजली काटी जाएगी। उन्होंने एलकेजी क्षेत्र के निवासियों से अनुरोध किया है कि वह 8: बजे सुबह के पूर्व पानी की व्यवस्था कर लें।
CATEGORIES Sport Stories
TAGS MMO