रविवार को यहां की बिजली काटी जाएगी

इटारसी। रविवार को मप्र मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Madhya Kshetra Electricity Distribution Company)शहर के कुछ क्षेत्रों में लगभग दो घंटे बिजली काटेगी।
कंपनी के शहर प्रबंधक डेलन पटेल (City Manager Delan Patel) ने बताया कि रविवार 28 नवंबर को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक 11 केवी इंडस्ट्रीयल एरिया और 11 केवी न्यास फीडर बंद रहेगा। इस दौरान न्यास कालोनी, कावेरी एस्टेट, वीआईपी एस्टेट, नई गरीबी लाइन, खेड़ा, खेड़ा स्थित बंगाली कालोनी में दो घंटे बिजली नहीं मिलेगी।