इटारसी। बिजली कंपनी द्वारा उपकेन्द्र में 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर इंस्टाल करना है, इस कारण पीपल मोहल्ला उपकेन्द्र से निकले आधा दर्जन फीडर से जुड़े क्षेत्रों में दोपहर 12:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक बिजली नहीं मिलेगी। हालांकि बारिश को देखते हुए समय में कुछ फेरबदल हो सकता है।
बिजली कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज 12 जुलाई, बुधवार को पीपल मोहल्ला उपकेंद्र से निकले अवाम नगर फीडर, टाउन फीडर, इंडस्ट्रीयल फीडर, न्यास फीडर, धोखेड़ा फीडर एवं तारारोड़ा फीडर की विद्युत सप्लाई दोपहर 12:30 बजे से शाम 6:30 तक बाधित रहेगी। इस दौरान उपकेंद्र में 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर इंस्टॉलेशन का कार्य किया जाना है।
ये क्षेत्र रहेंगे प्रभावित
पीपल मोहल्ला, अवाम नगर, दक्षिण बंगलिया का कुछ हिस्सा, मार्केट एरिया, देशबंधुपुरा, नेहरूगंज का कुछ हिस्सा, सुदामा नगर, औद्योगिक क्षेत्र खेड़ा, विष्णु नगर, कावेरी स्टेट, न्यास कॉलोनी, धोखेड़ा एवं तारारोड़ा। बारिश की स्थति देखते हुए उक्त समय को आगे बढ़ाया जा सकता है।