जिले की नर्मदापुरम् मंडी में इलेक्ट्रॉनिक मंडी का किया शुभारंभ

Post by: Rohit Nage

Electronic market inaugurated in Narmadapuram market of the district

नर्मदापुरम। आज 01 जनवरी 2025 को पूर्ण रूप से नर्मदापुरम् मंडी को इलेक्ट्रॉनिक मंडी पोर्टल पर संचालित की गई। इलेक्ट्रॉनिक मंडी का शुभारंभ मध्य प्रदेश तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा ने किया। इस अवसर पर मण्डी सचिव ने संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया।

श्री शर्मा ने ई-मंडी प्रणाली को किसानों के हित में होना बताया, किसान स्वयं मंडी की प्रवेश पर्ची जारी कर सकते हैं और नीलामी उपरांत अनुबंध, तौल सहित भुगतान पत्रक ऑनलाईन जारी हो सकेगा। ई-मण्डी पोर्टल से पहली नीलाम पर्ची मध्य प्रदेश तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा ने जारी की।

इस अवसर पर मण्डी सचिव एके परिहार, व्यापारी अजय खन्ना, सर्वेश राठौर, हरि मीना, प्रेम माखीजा सहित किसान किम सिंह राजपूत, कन्हैयालाल वर्मा, ईश्वर सिंह, नर्मदा प्रसाद आदि किसान, व्यापारी, हम्माल, तुलावटी, मंडी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम उपरांत विनोद रैकवार लेखापाल ने आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!