होशंगाबाद। देहात थाना पुलिस ने वृहताकार सहकारी समिति रायपुर (Grand Cooperative Society Raipur)में आर्थिक गड़बड़ी पर दो लोगों पर गबन करने का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर निवासी अशोक कुमार पिता रामस्वरूप दुबे (Ashok Kumar Ramswaroop Dubey) 48 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि राजेन्द्र कुमार पालीवाल (Rajendra Kumar Paliwal)और अखिलेश दुबे उर्फ राजशंकर (Akhilesh Dubey Raj Shankar)ने सहकारी समिति में आर्थिक अनियमितता कर 1 लाख 79 हजार 452 रुपए का गबन किया है। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी है।