एएसआई को स्थानांतरण पर दी भावभीनी विदाई

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पथरोटा थाने (Pathrota police station) में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (assistant sub-inspector) गामलिया तिर्की (Gamliya Tirkey) के स्थानांतरण पर स्टाफ ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। उनको रक्षित केन्द्र भेजा गया है। इस अवसर पर थाना प्रभारी संजीव पवार (station in-charge Sanjeev Pawar) ने शॉल श्रीफल देकर पुष्पहारों से स्वागत किया।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

इस अवसर सहायक उपनिरीक्षक कोमल प्रसाद खेड़ल, दुर्गेश मालवीय, टीटू मस्कोले, संगीता, दुर्गा, गोपाल, अनिल सहित सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

0 Reviews

Write a Review

Leave a Comment

error: Content is protected !!