एएसआई को स्थानांतरण पर दी भावभीनी विदाई

एएसआई को स्थानांतरण पर दी भावभीनी विदाई

इटारसी। पथरोटा थाने (Pathrota police station) में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (assistant sub-inspector) गामलिया तिर्की (Gamliya Tirkey) के स्थानांतरण पर स्टाफ ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। उनको रक्षित केन्द्र भेजा गया है। इस अवसर पर थाना प्रभारी संजीव पवार (station in-charge Sanjeev Pawar) ने शॉल श्रीफल देकर पुष्पहारों से स्वागत किया।

इस अवसर सहायक उपनिरीक्षक कोमल प्रसाद खेड़ल, दुर्गेश मालवीय, टीटू मस्कोले, संगीता, दुर्गा, गोपाल, अनिल सहित सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: