सेवा के लिए लायनवाद से अधिकाधिक लोगों को जोडऩे पर जोर

Post by: Rohit Nage

  • लायंस क्लब फ्रेन्ड्स तथा मैत्री का संस्थापन समारोह

इटारसी। होटल प्लेटिनम के सभागार में लायंस क्लब इटारसी फ्रेन्ड्स तथा इटारसी मैत्री का संस्थापन समारोह लायंस आफ इटारसी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। उज्जैन से आये संस्थापन अधिकारी लायन प्रवीण वशिष्ठ (वाइस गवर्नर द्वितीय) ने दोनों ही क्लब के वर्ष 2023-24 के पदाधिकारियों को संस्थापित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि लायन मनीष शाह (वाइस गवर्नर प्रथम) ने बताया कि लायंस के एलसीआईएफ कोष के अनुदान से बहुत से प्रकल्प जनहित में साकार रूप ले रहे हैं, जिनमें हमारे डिस्ट्रिक्ट में सेवा सदन आई हॉस्पिटल बैरागढ़ का डायबीटिक रिटोनोपेथी सेंटर, सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय लटेरी विदिशा का नेत्र शल्य चिकित्सा सेंटर, नागदा का स्नेह दिव्यांग सेंटर, चलित मधुमेह परीक्षण कार्यक्रम शामिल है। विशेष अतिथि लायन अनिल झा (पूर्व गवर्नर) ने नए सदस्यों को शपथ दिलाते हुए आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लायनवाद से जोडऩा चाहिए जिससे वनस्पति, जलवायु, मानव सभी क्षेत्र में उपयोगी सेवाओं की अधिक से अधिक पूर्ति हो सके।

आयोजन समिति अध्यक्ष लायन राजेश अग्रवाल तथा सह अध्यक्ष लायन शरद गुप्ता के नेतृत्व में वर्ष 2023-24 के लिए लायन राजेंद्र सोनी, लायन कामेश अग्रवाल, लायन अर्जुन नवलानी क्रमश अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के रूप में संस्थापित हुए। इसी प्रकार लायंस क्लब इटारसी मैत्री के लिए लायन शिल्पा अग्रवाल, लायन ऊषा कश्यप, लायन सरिता अग्रवाल क्रमश अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष रूप में संस्थापित हुए। संचालन लायन दीपक चौरसिया तथा लायन विजयपाल मनवानी ने किया। ध्वज वंदना लायन रेणु अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत किया गया।

पूर्व अध्यक्ष लायन कीर्ति झा तथा लायन निशा जैन, सचिव लायन सुनीता अग्रवाल तथा लायन रेणु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन वर्षा अग्रवाल ने सभी नव संस्थापित को बधाई प्रेषित की। लायंस क्लब इटारसी फ्रेन्ड्स, इटारसी मैत्री के साथ इटारसी कपल, इटारसी पंख, इटारसी सुदर्शन के सभी पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने भारी संख्या में अपनी उपस्थिति प्रदान की। इस अवसर पर सभी ने मुख्य अतिथि लायन मनीष शाह का जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मनाया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!