अतिक्रमण हटाने, अपराधों की रोकथाम और ट्रैफिक सुधार पर जोर

Post by: Aakash Katare

विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने त्रैमासिक बैठक में दिये निर्देश

इटारसी। कृषि उपज मंडी समिति के सभागार में आज विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr.Sitasaran Sharma) की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक हुई।

बैठक में शहर में बढ़ते अतिक्रमण, बेतरतीब ट्रैफिक व्यवस्था और बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम पर सख्त निर्देश दिये। इसके लिए नगर पालिका, पुलिस और राजस्व विभाग जल्द ही मैदान पर कार्रवाई के लिए उतरेंगे।

बैठक में एसडीओ राजस्व मदन सिंह रघुवंशी, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, एसडीओपी महेन्द्र सिंह, टीआई रामसनेही चौहान, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, मप्र तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा, जनपद पंचायत होशंगाबाद के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे, नपा उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, जिला पंचायत सदस्य भगवती पटेल, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, मंडी में विधायक प्रतिनिधि देवेन्द्र पटेल, नगर पालिका में विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, पॉलिटेक्निक कालेज में विधायक प्रतिनिधि जयकिशोर चौधरी, जनभागीदारी समिति एमजीएम कालेज अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन, एमजीएम कालेज में विधायक प्रतिनिधि दीपक अठौत्रा, राहुल सोलंकी, राकेश जाधव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

अतिक्रमण एवं ट्रैफिक व्यवस्था

राजस्व, पुलिस और नगर पालिका शहर में अतिक्रमण हटाने संयुक्त मुहिम चलाएंगे। बीच रोड पर खड़े होकर यातायात प्रभावित करने वाले आटो चालकों पर अंकुश लगेगा, स्टंट करने, कर्कश आवाज के साइलेंसर वाले बाइकर्स पर कार्रवाई होगी।

सूरजगंज से एमजीएम कालेज रोड नाली पर अतिक्रमण, गर्ल्‍स स्कूल के मुख्य गेट पर आटो, टप, अन्य वाहन हटेंगे, लाइन ऐरिया में लोडिंग वाहन नहीं होंगे, सूरजगंज से सोनासांवरी तक अतिक्रमण हटाने का काम होगा।

अपराधों पर लगाम कसने निर्देश

शहर में बढ़ रहे अपराधों पर लगाम कसने पुलिस विभाग (Police Department) को निर्देश दिये गये हैं। कुछ अवांछित लोगों की गतिविधियों पर सख्त निगरानी के अलावा कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति शहर में पैसा वसूली का ठेका लेने लगे हैं, इन पर लगाम कसने के निर्देश भी दिये हैं।

जयस्तंभ चौक के आसपास नो व्हीकल जोन बनाने, अस्पताल में पुलिस चौकी के निर्देश भी बैठक में दिये हैं। बीच सड़क पर फल वालों को हटाने के बावजूद वे नहीं मान रहे हैं और अपराध पर उतारू होने लगे हैं, इनके खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई होगी।

जब अधिकारियों पर नाराज हुए विधायक

रेस्ट हाउस निर्माण के लिए आये 1.70 करोड़ रुपए से जब निर्माण कार्य की जानकारी चाही तो अधिकारियों ने कहा कि नक्शा बन गया है, प्रक्रिया चल रही है। विधायक ने पूछा कि नक्शे में क्या है, क्या-क्या बनना है, तो जवाब मिला कि चार कमरों का नया भवन बनेगा।

विधायक बोले कि न तो उनसे इस विषय में चर्चा की, ना ही नक्शा दिखाया और छह कमरों का रेस्ट हाउस की जगह चार कमरों का बना रहे हो, सब काम अपनी मनमर्जी से करेंगे क्या? विधायक के तेवर देखकर अधिकारी बोले सर गलती हो गयी है, जल्द ही आपसे चर्चा करके आगे काम करेंगे।

बिजली, रोजगार की व्यवस्था

शहर में बिजली व्यवस्था में सुधार विषय पर चर्चा के दौरान जानकारी दी गई कि व्यवस्था में सुधार के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में छह अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे।

रोजगार और उद्योगों पर चर्चा के दौरान तय हुआ कि जल्द ही युवाओं के साथ रोजगार कार्यालय तथा उद्योग विभाग शिविर लगाकर युवा उद्यमियों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में काम करेंगे।

शराब दुकान हटेगी, नपा से सूची मांगी

विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने आबकारी विभाग से पुरानी इटारसी में मेन रोड पर उनके कार्यालय के सामने शराब दुकान हटाने के निर्देश दिये।

इसके अलावा नगर पालिका से जानकारी मांगी है कि नपा ने कितनी अवैध कालोनियों को वैध करने प्रक्रिया प्रारंभ की है, इसकी पूरी सूची विधायक डॉ. शर्मा ने मांगी है।

इन विषयों पर भी चर्चा

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पानी निकासी की समस्या, नेत्र विशेषज्ञ के लिए अस्पताल में उपकरण खरीदी होगी, अस्पताल में नया सोलर सिस्टम, सड़क, नाली, ड्रेनेज सिस्टम में सुधार, पुरानी इटारसी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों की व्यवस्था, लाड़ली बहना योजना की प्रगति, आंगनवाड़ी भवन, शहर और औद्योगिक क्षेत्र में राइस मिल की जानकारी, सभी की सूची मांगी है, सर्किल में शराब दुकानों की जानकारी, अवैध दुकानें हटाने के निर्देश।

पीएमश्री स्कूलों की जानकारी, सीएम राइज स्कूलों की जानकारी, बीच सड़क से बिजली खंभे हटाने, धारणाधिकार पट्टों की जानकारी, मजदूरी कार्ड के हितग्राहियों को राशन नहीं मिलने पर जवाब मांगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!