इटारसी। संयुक्त व्यापार महासंघ रजिस्टर्ड युवा शाखा का सम्मेलन आज सभी ट्रेड व्यापारियों के संगठन के पदाधिकारी की उपस्थिति में साईं कृपा मैरिज गार्डन सोनासांवरी में हुआ सभी संगठनों के अध्यक्ष एवं सचिवों ने अपने-अपने विचार सुझाव एवं समस्याएं रखीं।
संयुक्त व्यापार महासंघ इटारसी का सदस्यता अभियान पर संयुक्त व्यापार महासंघ के सदस्यता प्रभारी राजेंद्र अग्रवाल बबलू ने प्रकाश डाला और सभी सहप्रभारी को इस बार संयुक्त व्यापार महासंघ ने अधिक से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। संयुक्त व्यापार महासंघ का नववर्ष मिलन समारोह जनवरी में करने का प्रस्ताव पास हुआ। संरक्षक सुधीर गोठी, राजेंद्र सोनी, मोहन खंडेलवाल मंचासीन थे।
मुख्य शाखा की ओर से सचिव सम्मुखदास सनी चेलानी एवं कोषाध्यक्ष राजेंद्र बबलू अग्रवाल विशेष रूप से आमंत्रित रहे। युवा शाखा के अध्यक्ष प्रमेश जैन, उपाध्यक्ष संदेश अग्रवाल, शशांक जैन सोनू, महामंत्री विशाल बबलू अग्रवाल, मंत्री मुकेश साहू, रोहित चौरसिया एवं सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। संचालन उपाध्यक्ष धर्मेश सिंघवी ने आभार प्रदर्शन युवा महामंत्री विशाल बबलू अग्रवाल।