इटारसी। ताकू प्रूफ रेंज (Taku Proof Range) में आज गोला फटने से एक ठेका कर्मचारी के घायल होने के बाद कर्मचारी संगठन ने कमांडर (Commander) से एक पत्र के माध्यम से कुछ मांगें की हैं। सुरक्षा संबंधी इन मांगों को पूर्ण किये बिना फायरिंग रेंज (Firing Range) में काम प्रारंभ नहीं करने का अनुरोध भी किया है।
उल्लेखनीय है कि आज गोला टेस्टिंग (Gola Testing) के दौरान एक कर्मचारी के हाथ में गोला फटने से वह बुरी तरह से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए यहां के एक निजी अस्पताल लाया गया है। घायल कर्मचारी का नाम अशोक यादव (Ashok Yadav) बताया जा रहा है, जो टेस्टिंग के लिए तोप (Cannon) में गोला लोड कर रहा था, उसके पूर्व ही गोला फट गया। उसे साथी कर्मचारी तत्काल इटारसी ( Itarsi) लेकर आये और यहां एक निजी अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा है।
इस मामले के बाद कर्मचारी संघ सीपीई इटारसी (Employees Union CPE Itarsi), (संबद्ध भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ) ने कमांडर सीपीई से पू्रफ फायरिंग के दौरान कर्मचारियों की सुरक्षा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग एक पत्र के माध्यम से की है। इसमें कहा गया है कि केन्द्रीय परीक्षण संस्था के तकनीकि क्षेत्र ताकू में पू्रफ फायरिंग के दौरान कार्य करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा सुविधा के लिए सोमवार 5 अगस्त 2024 से होने वाली प्रूफ फायरिंग में चिकित्सा सुविधाओं से मुस्तैद एम्बुलेंस तैनात रहने के बाद ही प्रूफ फायरिंग प्रारंभ करायी जाए। प्रूफ फायरिंग के दौरान किसी भी सिविलियन कर्मचारी को फायरिंग पाइंट पर तैनात नहीं किया जाये। कर्मचारियों की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को कार्यसमिति जेसीएम की सभाओं में भी बार-बार आपके समक्ष रख चुके हैं लेकिन अभी तक कोई समुचित कार्यवाही नहीं होने क ेकारण आज की यह दुखद घटना के रूप में परिणित हुई है।
कर्मचारी संघ सीपीई के जनरल सेक्रेट्री पराग दीक्षित ने मांग की है कि उपरोक्त विषय की गंभीरता को देखते हुए जब तक कर्मचारियों की सुरक्षा संबंधी बिन्दुओं पर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण न हो, तब तक सिविलियन कर्मचारियों से फायरिंग एवं अन्य कोई जोखिम का काम नहीं कराया जाए।