एम्पलाइज यूनियन ने तीन मांगों को लेकर आर्डनेंस फैक्ट्री गेट पर की नारेबाजी

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। आज शुक्रवार को एम्प्लाइज यूनियन लाल झंडा आयुध निर्माणी इटारसी (Employees Union Lal Jhanda Ordnance Factory Itarsi) ने गेट के सामने नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया। इस मौके पर मुख्य रूप से निगमीकरण के विरोध में, पुरानी पेंशन की मांग को लेकर और आठवें वेतन आयोग के गठन को लेकर नारेबाजी की गई।

आज सुबह निर्माणी क्षेत्र में अधिक बारिश होने के बाद भी कर्मचारियों का जोश एवं उत्साह उन्हें प्रदर्शन करने से नहीं रोक पाया। यूनियन के सभी सदस्य समय पर उपस्थित हुए। इस मौके महासचिव माखन कहार (General Secretary Makhan Kahar) ने बताया कि आज राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली (Delhi) के जंतर मंतर पर एआईडीएफ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी धरना एवं प्रदर्शन कर रही है।

यूनियन के अध्यक्ष रामकुमार चौधरी (Ramkumar Chaudhary), संघीय सदस्य राजेश शर्मा (Rajesh Sharma), यूनियन के जेसीएम सदस्य भरत कुमार (Bharat Kumar), जागेश कुमार (Jagesh Kumar), यूनियन के कार्य समिति सदस्य भागीरथ प्रसाद, बलिराम, सतपाल मीणा, यूनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष ब्रजमोहन मीणा, कोषाध्यक्ष दिलीप गार्जे, दीपक चौरे, पूर्व अध्यक्ष गोविंद सोनी, कार्यकारिणी सदस्य अरुण कुमार, दिलीप पारेता, रामराज मीणा, शिवकुमार वर्मा, रामकुमार मेहतो, संजय मीना, हेमन्त चौरे, हरिप्रसाद शर्मा, रवि मधुकर, बबलू भावेश व अन्य सदस्यों ने उपस्थित होकर प्रदर्शन में भाग लिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!