
रोजगार मेला 27 को, इन पदों के लिए होगी भर्तियां
होशंगाबाद। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय (Government Narmada College) में 27 नंवबर से जिला स्तरीय रोजगार मेले (District level job fair) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 13 कंपनियां भाग लेंगी। इसमें वीई कमर्शियल व्हीकल, ट्राईडेंट लिमिटेड, जेसी एंड संस, सक्सेस स्टेयर, एलआईसी होशंगाबाद, एमआईसी जॉब बल्र्ड, शुभ फायनेंस, यशस्वी एकेडमी फॉर टेलेन्ट एंड मैनेजमेंट होशंगाबाद, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंश होशंगाबाद, नवकिसान बायोटेक भोपाल, एजेंल ब्रेकिंग ग्रेड जर्नी हॉलिडे, एन-टेक्स लिमिटेेड रहेगी। रोजगार के इच्छुक आवेदक 26 नवंबर तक निम्नाकिंत लिंक पर शाम 5.30 बजे तक पंजीयन करा सकते हैं।
इन पदों पर होंगी भर्तिया
विभिन्न कम्पनियों में रिक्त पद फील्ड एक्जीक्यूटिव, टेक्निकल हेल्पर, प्रेस मशीन ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन/ वायरमैन/ मोबाइल रिपेयर्स, मशीन ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाईजर, सेल्समेन, सेल्स रिप्रेसेन्टेटिव, फिल्ड ऑफीसर, ऑटोमोबाइल्स, मैन्यूफेक्चरिंग येूनिट, सेल्स, अभिकर्ता में होगी भर्तियां। बता दें कि इन पदों के लिए आवश्यक योग्यताएं प्रायमरी, मिडिल, हाईस्कूल, हायर सेकेंड्री, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा समस्त इच्छुक आवेदक अपने बायोडाटा, आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो एवं समस्त प्रमाण पचों की फोटो कॉपी के साथ रोजगार मेले में उपस्थित हो।