बैतूल। जिले में 23 अक्टूबर शुक्रवार को पीपीपी पार्टनर यशस्वी अकादमी फॉर टैलेंट मैनेजमेंट (PPP Partner Yashasvi Academy for Talent Management) द्वारा रोजगार मेला (Employment fair) आयोजित किया जायेगा। इस रोजगार मेले में 600 अभ्यर्थियों (300 पुरुष एवं 300 महिला) का चयन किया जायेगा। रोजगार मेला आयोजन स्थल की सूचना पृथक से दी जायेगी।