इटारसी। शासकीय एमजीएम कालेज में कल 10 जनवरी को लगने वाला रोजगार मेला अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।
सांसद प्रतिनिधि जिला व्यापार उद्योग केंद्र नर्मदा पुरम शैलेष ओसवाल ने बताया कि कल 10 जनवरी 2023 को एमजीएम कॉलेज में जिला व्यापार उद्योग केंद्र द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया था, जो अपरिहार्य कारणों से नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में जब जिला व्यापार उद्योग केंद्र द्वारा व्यापार मेले का आयोजन किया जाएगा उसकी सूचना सभी को पुन: दी जाएगी।