नर्मदापुरम। नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर शिवरात्रि के आयोजन को लेकर नगर में व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं। जिसमें बाबा भोलेनाथ की निकलने वाली शाही सवारी के मार्ग का अतिक्रमण हटाया तथा अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि अगर मार्ग में किसी प्रकार का अतिक्रमण किया जाएगा तो उन पर जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जो भी सीमा से बाहर सामग्री मिलेगी उसे नगरपालिका द्वारा जब्त कर लिया जाएगा।
अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि भगवान भोलेनाथ की शाही सवारी को लेकर विभिन्न क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाया गया। सतरस्ते से लेकर प्राचीन श्री काले महोदव मंदिर तक सड़क किनारे खड़े फल सब्जी ठेले वालों हटाकर उन्हें व्यवस्थित कराया गया तथा दुकानों के बाहर रखी सामग्री को अंदर कराया। साथ ही दुकानदारों को हिदायत दी गई कि कोई दुकान की सीमा से बाहर व्यवसाय करेगा उन पर जुर्माना भी किया जाएगा साथ ही सामग्री जब्त कर ली जाएगी।
नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने नगर के नागरिकों से आग्रह किया है कि आज शिवरात्रि का महापर्व है। नगर में प्राचीन श्री काले महादेव मंदिर से शाही सवारी निकलेगी जिसके लिए व्यवस्था बनाई जा रही है। व्यवस्था बनाने में सभी सहयोग करें। जिससे नगर के नागरिक और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधा हो।