ऊर्जा मंत्री ने विद्युत सब-स्टेशन का किया औचक निरीक्षण

ऊर्जा मंत्री ने विद्युत सब-स्टेशन का किया औचक निरीक्षण

होशंगाबाद। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) ने होशंगाबाद एवं इटारसी में गत रात्रि में औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सब-स्टेशन में लगे उपकरणों, भण्डार रजिस्टर की जानकारी ली। उन्होंने उपकरणों के बेहतर रख-रखाव के निर्देश दिये। तोमर ने जनवरी माह में हुई ट्रिपिंग की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था करें कि ट्रिपिंग कम से कम हो। उन्होंने रात 9 बजे इटारसी के 220 केव्ही भण्डार का निरीक्षण किया। भण्डार में रखे गये उपकरणों एवं उनकी गारंटी अवधि के बारे में जानकारी ली। श्री तोमर ने कहा कि भण्डार रजिस्टर में रख-रखाव के साथ ही उपकरणों के लाने एवं ले जाने की दिनांक स्पष्ट रूप से लिखें। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिये निर्बाध 10 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाये।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!