विद्युत चोरी के प्रकरण संबंधी शिकायतों पर बोले उर्जा मंत्री

विद्युत चोरी के प्रकरण संबंधी शिकायतों पर बोले उर्जा मंत्री

इटारसी। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने क्या ऊर्जा मंत्री से सवाल किया कि जनवरी 2022 से अक्टूबर 2022 तक मप्र मक्षेविवि कंपनी इटारसी एवं नर्मदापुरम के उप महाप्रबंधक को एवं महाप्रबंधक को प्रश्नकर्ता के पत्र किस विषय से संबंधित किन-किन तारीखों में प्राप्त हुए?

प्रत्येक की जानकारी देते हुए इस संबंध में की गयी कार्यवाही की जानकारी दें। किन पत्रों के उत्तर क्यों नहीं दिए गए? (ख) प्रश्नांश (क) में उल्लेखित अवधि में इटारसी एवं नर्मदापुरम नगर में विद्युत चोरी के कितने प्रकरण किन अधिकारियों द्वारा किन तारीखों में किन गवाहों की मौजूदगी में, किन के खिलाफ दर्ज किए गए? प्रत्येक की जानकारी दें। (ग) उपरोक्त में किन उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत चोरी के गलत तरीके से प्रकरण दर्ज करने एवं विद्युत अधिकारियों द्वारा अभद्रता करने संबंधी शिकायत उप महाप्रबंधक इटारसी / नर्मदापुरम एवं महाप्रबंधक, नर्मदापुरम को प्राप्त हुई? इन शिकायतों पर किन अधिकारियों / कर्मचारियों पर क्या कार्यवाही की गयी?

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि जनवरी 2022 से अक्टूबर 2022 तक म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत इटारसी एवं नर्मदापुरम के उपमहाप्रबंधक एवं महाप्रबंधक, नर्मदापुरम को प्रश्नकर्ता विधायक के कुल 18 पत्र प्राप्त हुये, जिनकी विषयवार दिनांकवार एवं की गई कार्यवाही सहित जानकारी पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र “अ” अनुसार है। जनवरी 2022 से अक्टूबर 2022 तक की अवधि में इटारसी नगर में विद्युत चोरी के कुल 229 प्रकरण एवं नर्मदापुरम नगर में विद्युत चोरी के कुल 941 प्रकरण दर्ज किये गये। प्रकरणवार/अधिकारीवार प्रश्नाधीन चाही गई जानकारी पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र ‘ब’ अनुसार है। विद्युत चोरी के गलत तरीके से प्रकरण दर्ज करने एवं विद्युत अधिकारियों द्वारा अभद्रता करने से संबंधित कुल 10 शिकायतें उपभोक्ताओं से प्राप्त हुई। उक्त में से, उपमहाप्रबंधक (संचा/संधा) नर्मदापुरम को 9 एवं महाप्रबंधक (संचा/ संधा) नर्मदापुरम को 1 शिकायत प्राप्त हुई। उक्त प्राप्त शिकायतों की प्रश्नाधीन चाही गई जानकारी पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र ‘स’ अनुसार है। जांच में शिकायत सही नहीं पाये जाने के कारण किसी अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की आवश्यकता नहीं है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!