भोपाल। ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर (Energy Minister Tomar) आज फिर अपनी जानी-मानी शैली के अनुसार ग्वालियर में आम जनों से मिलने और उनकी समस्याएं जानने के लिए स्कूटर (Scooter) चला कर स्वयं ही निकल पड़े। क्षेत्र में उन्हें जहां भी नागरिक मिले उनसे चर्चा की। नागरिकों ने विभिन्न समस्याओं के बारे में मंत्री तोमर को बताया। तोमर ने तत्काल संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही समस्याओं का निराकरण शीघ्र कराने का आश्वासन आमजनों को दिया।