
नपा में मनाया इंजीनियर दिवस
इटारसी। नगर पालिका Nagarpalika के सभागार में आज मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया Mokshagundam Visvesvaraya का जन्मदिन इंजीनियर दिवस Engineer day के तौर पर मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश मालवीय Senior BJP leader Jagdish Malviya ने की। मुख्य अतिथि मुख्य नगर पालिका अधिकारी हमेश्वरी पटले Hameshwari Patale Cmo व विशिष्ट अतिथि सहायक अभियंता मीनाक्षी चौधरी थी। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सभापति भरत वर्मा ने व आभार इंजीनियर आदित्य पांडे Engineer Aditya Pandey ने व्यक्त किया। इस अवसर पर नगर पालिका के समस्त इंजीनियर्स, आर्किटेक्ट सुनील सचान, पंकज शर्मा, मयंक जायसवाल, राघव, राम चौहान, हेमंत बैस, राकेश मालवीय, रितेश, शशांक आदि इंजीनियर उपस्थित थे।
TAGS Engineer Aditya PandeyEngineer dayEngineer day 2020Engineer day celebratedEngineer day celebrated in nagarpalikaMokshagundam VisvesvarayaNagar Palika ItarsiSenior BJP leader Jagdish Malviya