अंतर्विभागीय टेनिस बाल क्रिकेट में इंजीनियरिंग विभाग की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची

Post by: Rohit Nage

Engineering department team reached quarter finals in inter-departmental tennis and children's cricket.
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। 12 बंगला रेलवे इंस्टीट्यूट ग्राउंड में वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा आयोजित अंतर्विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-2 के छठवें दिन मंगलवार को पांच मैच खेले गए।

पहला मैच इंजीनियरिंग इटारसी और आरपीएफ के बीच खेला गया। टॉस जीतकर इंजीनियरिंग इटारसी ने बैटिंग करने का फैसला किया तथा निर्धारित आठ ओवर में 98/7 रन बनाए, जवाबी पारी खेलते हुए आरपीएफ टीम केवल 73/5 रन ही बना सकी और इंजीनियरिंग इटारसी ने 25 रन से जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। टीम के लिए 31 रन बनाने वाले राहुल बकोरिया मेन ऑफ द मैच रहे।

ऑपरेटिंग और पायलट 130 के मध्य मैच में ऑपरेटिंग ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर निर्धारित 8 ओवर में 90/3 रन का स्कोर बनाया। पीछा करते हुए 6.2 ओवर में 1 विकेट खोकर जीत हासिल की। 52 रन बनाने वाले सचिन गौर को मैन ऑफ द मैच चुना। तीसरा मैच टीआरओ ए और रिसीविंग यार्ड के मध्य खेल गया। टीआरओएन ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 8 ओवर में तीन विकेट खोकर 130 रन बनाए। जवाब में रिसीविंग यार्ड टीम निर्धारित 8 ओवर में 75 रन ही बना पाई। मैन ऑफ द मैच महेंद्र कुशवाहा को दिया।

लीजेंड और स्टोर के बीच मैच में स्टोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 8 ओवर में 7 विकेट खोकर 68 रन बनाए। जवाब में लीजन टीम ने 8 ओवर में दो विकेट होकर 43 रन ही बना पाई। स्टोर ने 25 रन से जीत हासिल की मैन ऑफ द मैच सचिन को चुना गया।

error: Content is protected !!