इटारसी। भारत के महान अभियंता एवं भारतरत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया (Bharatratna Mokshagundam Visvesvaraya) के जन्मदिन पर कल 15 सितंबर, गुरुवार को अभियंता दिवस (Engineer’s Day) मनाया जाएगा।
इंजीनियर भरत वर्मा ने बताया कि अभियंता दिवस का कार्यक्रम 15 सितंबर को दोपहर 12 बजे से प्लेटिनम रिसोर्ट (Platinum Resort,) में मनाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज इटारसी के प्राचार्य आरएस लौवंशी व अन्य विशिष्ट उपस्थित रहेंगे।