अंग्रेजी अल्फाबेट से होगा मतपत्रों में नाम क्रम का निर्धारण

अंग्रेजी अल्फाबेट से होगा मतपत्रों में नाम क्रम का निर्धारण

नगरीय निकाय निर्वाचन प्रशिक्षण सम्पन्न

सोहागपुर। जनपद सभाकक्ष में बुधवार को नगरीय निकाय चुनाव (nagareey nikaay chunaav) के लिए किए गए सुधार की जानकारी देने का प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण में भाजपा कांग्रेस सहित अन्य राजनैतिक संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता और सीएससी कियोस्क, एमपी आन लाइन संचालित करने वालों को आगामी स्थानीय निर्वाचन की नामनिर्देशन की ट्रेनिंग दी गयी। जिसमे ट्रेनर पी के असाटी, सुदेश कत्थे, अनुराग तिवारी मौजूद थे। चुनावी प्रकिया में हुई कुछ महत्वपूर्ण बदलाव की जानकारी लोगो को दी गई। जैसे कि विगत चुनावों में हिंदी अल्फाबेट के अनुसार मतपत्रों पर क्रम निर्धारण किया जाता था परंतु इस बार अंग्रेजी के अल्फाबेट के अनुसार लोगों के नामों का क्रम निर्धारण किया जाएगा एवं कोविड-19 कोरोना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बदलाव जो चुनाव आयोग के द्वारा किए गए हैं उनकी जानकारी भी लोगों को दी गई।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!