इटारसी। जीनियस प्लानेट सीनियर सैकेंडरी स्कूल, इटारसी में जीनियस हाट 5-जी का शुभारंभ आमंत्रित अतिथि डॉ. प्रणय चौबे, संरक्षक मो. यूनिस सिद्दीकी तथा निर्णायक मंडल निहारिका मालवीय, डॉ मनीषा गुप्ता, रश्मि अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, सीमा गोयल और लक्ष्मी रघुवंशी ने किया। शुभारंभ के पश्चात ज्ञान की देवी मां सरस्वती का पूजन एवं आशीष प्राप्त किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना का गायन किया। विद्यायल के निर्देशक जाफर सिद्दीकी, मनीता सिद्दीकी एवं प्राचार्य विशाल शुक्ला ने आमंत्रित अतिथियों व निर्णायक समूह का विद्यालय के स्टॉफ द्वारा निर्मित पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।
संगीत शिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्राओं ने स्वागत गीत की सुंदर प्रस्तुति दी गई। अभिभावकों द्वारा लगाए खानपान स्टॉल का निर्णय रश्मि अग्रवाल एवं मोनिका अग्रवाल ने कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों द्वारा लगाए स्टॉल का निर्णय सीमा गोयल और लक्ष्मी रघुवंशी ने एवं विद्यालय के स्टॉफ के लगाए खेल के स्टॉल का निर्णय निहारिका मालवीय और डॉ मनीषा गुप्ता ने किया। खानपान के स्टॉल पर भारतीय पारंपरिक व्यंजनों जैसे बिहार का लिट्टी चोखा, गुजरात की दावेली, महाराष्ट्र की पाव भाजी, मध्यप्रदेश की समोसा चाट, पश्चिम बंगाल का मशहूर गुलाब जामुन, उत्तरप्रदेश का लौकी का हलवा एवं असम के हिंदुस्तानी मोमोज ने आए हुए अभिभावकों का दिल जीत लिया।

विद्यालय के स्टॉफ द्वारा लगाए गए खेल स्टालों ने भी इस आयोजन में सोने पर सुहागे का काम किया, एक से बढ़कर एक रोचक, चुनौतीपूर्ण एवं आलौकिक खेल रिंग गेम, मटकी फोड़, कॉइन ऑफ़ डॉल, बैलेंसिंग कॉइन ऑन बेलन, और कई माइंड गेम के स्टालों ने अभिभावकों को अपने बचपन की याद दिला दी। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू हुआ और 4 बजे तक चला। संपूर्ण आयोजन के अंत में उपस्थित अतिथि मां नर्मदा एजुकेशन के डायरेक्टर दीपक अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार रोहित नागे एवं अन्य अतिथियों ने अभिभावकों द्वारा गेम्स में जीते गए पुरस्कारों को वितरित किया साथ ही सत्र 23-24 की परीक्षा में नर्सरी से 12 वीं तक उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।