इटारसी। वर्धमान पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रकार के मज़ेदार और स्वादिष्ट व्यंजन और रोमांचक खेलों के साथ स्टालों की एक साथ बड़ी श्रृंखला बाल मेले का मुख्य आकर्षण थी।
बच्चों ने खुश होकर एक स्टॉल से दूसरे स्टॉल में लगे फूड और गेम का खूब लुफ्त उठाया। कार्यक्रम में अतिथि पार्षद वंदना ओझा, प्रिया नंदवानी एवं समाजसेवी श्रद्धा अग्रवाल पहुंचीं। अतिथियों ने मेले को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन, मौज-मस्ती से भरे, छात्रों को अपने बचपन का आनंद लेने का मौका देते हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रशांत जैन ने भी परिवार के साथ लजीज भोजन का लुत्फ उठाया। प्रिंसिपल वर्षा मिश्रा ने स्टाफ सदस्यों को उनकी कड़ी मेहनत और प्रयासों के लिए बधाई दी।