खरीफ फसलों हेतु समितियों में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें

खरीफ फसलों हेतु समितियों में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें

होशंगाबाद। खरीफ फसलों हेतु किसानों के लिए सहकारी समितियों में डीएपी ,यूरिया व अन्य उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। यह निर्देश कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) ने उपायुक्त सहकारिता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक को दिए है। कलेक्टर सिंह ने निर्देशित किया है कि समितियों एवं डबल लॉक केंद्रों पर उर्वरकों की उपलब्धता, उठाव एवं वितरण की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। खरीफ फसलों हेतु उर्वरकों की सुगम आपूर्ति बनी रहे यह सुनिश्चित करें। उप संचालक कृषि जितेंद्र सिंह (Deputy Director Agriculture Jitendra Singh) ने बताया कि वर्तमान में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है। जिले में 15235 मीट्रिक टन डीएपी, 19484 मीट्रिक टन यूरिया एवं 17000 मीट्रिक टन फास्फेट भंडारित है, आवश्यकता एवं माँग अनुसार लगातार उर्वरकों की रेंक जिले को प्राप्त हो रही हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!