उपार्जन, परिवहन एवं भंडारण की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें

होशंगाबाद। रबी विपणन वर्ष 2021.22 अन्तर्गत गेहूं तथा चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी की समुचित तैयारियां समय सीमा पर पूरी की जाए। साथ ही उपार्जन, परिवहन एवं भंडारण हो यह सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) ने सभी एसडीएम एवं उपार्जन संबंधी अधिकारियों को दिए है। कलेक्टर सिंह ने गेहूं, चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन, भंडारण एवं परिवहन की तैयारियों की तहसीलवार विस्तृत समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देशित किया कि वे किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त खरीदी केंद्रों का निर्धारण जल्दी से करें। जिले में एफसीआई के गोदामों, स्टील साइलो जुनेहटा, शासकीय गोदामों, सायलो बैग, शासकीय ओपन कैप एवं जे वी एस के गोदामों में लक्षित एवं रिक्त भंडारण की जानकारी ली। समर्थन मूल्य पर चनाए मसूर एवं सरसों की खरीदी 22 मार्च से तथा गेहूं की खरीदी 1अप्रैल 2021 से प्रारंभ होगी।