ड्यूटी (Duty) पर तैनात कर्मियों की सुरक्षा के प्रबंध सुनिश्चित हों – मुख्यमंत्री चौहान

ड्यूटी (Duty) पर तैनात कर्मियों की सुरक्षा के प्रबंध सुनिश्चित हों – मुख्यमंत्री चौहान

वन विभाग (Forest department) के रक्षक को मिलेगा शहीद के समकक्ष दर्जा

भोपाल। देवास जिले में वनरक्षक (Forest guard) और ग्वालियर में पुलिस निरीक्षक पर अपराधी तत्वों द्वारा हमले की घटना को बेहद दु:खद बताया है। आपात बैठक में मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chauhan) ने कल देवास और ग्वालियर में वन और पुलिस अमले पर हुई हमले की घटनाओं पर चर्चा कर उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि दायित्व में संलग्न वन स्टाफ की आवश्यक सुरक्षा के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। इसके लिए गृह, वन, राजस्व आदि विभाग मिलकर संयुक्त प्रयास करें। अवैध उत्खनन (Illegal mining) करने वाले माफिया को किसी स्थिति में नहीं छोड़ा जाए। प्रदेश में सभी तरह के माफिया पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाए। बैठक में निर्णय लिया गया कि देवास में हमले में मृत वनरक्षक को शहीद के समकक्ष दर्जा दिया जाएगा। परिवार को सभी आवश्यक सुविधाएँ भी दी जाएंगी। ग्वालियर में पुलिस निरीक्षक पर हुए हमले के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त की और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, एडीजी इन्टेलीजेंस आदर्श कटियार, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, प्रमुख सचिव वन अशोक वर्णवाल, ओएसडी मुख्यमंत्री कार्यालय मकरंद देऊस्कर और सचिव मुख्यमंत्री एम. सेलवेंद्रन उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!