घर में घुसकर 95 हजार के गहने और नगदी उड़ाई

इटारसी। अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर करीब 80 हजार रुपए नगद और गहने उड़ाकर करीब 95 हजार रुपए की चपत लगा दी है। घटना ग्राम बुंडाराखुर्द में हुई है जो डोलरिया (doleria) थाना अंतर्गत आता है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी यशवंत (Yashwant) पिता खुशीलाल गौर (Khushlal Gaur) निवासी बुंडाराखुर्द ने डोलरिया थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि उसके घर में अज्ञात चोर ने घुसकर 80 हजार रुपए की नगदी और सोने की एक अंगूठी, चांदी की पापली सहित कुल 95 हजार रुपए की चपत लगायी है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
पानी की मोटर चुराई
इधर केसला थानांतर्गत ग्राम सहेली स्थित एक खेत से अज्ञात ने पानी की मोटर उड़ा ली। घटना से फरियादी को दस हजार रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। पुलिस के अनुसार चंद्रकिशोर (Chandrakishore) पिता बाबूलाल यादव (Babulal Yadav) 67 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि अज्ञात आरोपी उनके खेत के तालाब ग्राम सहेली से पानी की मोटर चुरा ले गया जिसकी कीमत दस हजार रुपए है। केसला पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।