हरियाली तीज पर हुई मनोरंजक प्रतियोगिता, नृत्य और खेल

Post by: Rohit Nage

इटारसी। वैश्य महासम्मेलन महिला मंडल इटारसी (Vaish Mahasammelan Mahila Mandal Itarsi) के तत्वावधान में हरियाली तीज महोत्सव (Hariyali Teej Festival) के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही गेम्स (Games) और प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।
सरला मंगल भवन सूरजगंज (Sarla Mangal Bhavan Surajganj) में वैश्य महासम्मेलन महिला मंडल इटारसी द्वारा हरियाली तीज उत्सव के तहत कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत रैम्प वॉक (Ramp Walk), बेस्ट मेकअप (Best Makeup), ड्रेस अप (Dress Up) और बेस्ट आंसर (Best Answer) के आधार पर ‘तीज क्वीन’ (‘Teej Queen’) को चुना गया। इस दौरान महिलाओं और बच्चों के मध्य कई प्रकार के आकर्षक गेम भी खिलाये गये। इन प्रतियोगिताओं के सभी विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। उत्सव के अंतर्गत नन्हे बच्चों ने राधाकृष्ण (Radhakrishna) बनकर सबका मन मोह लिया। इस दौरान आयोजित नृत्य प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। कार्यक्रम में शामिल सभी को सुहाग सामग्री भेंट की गई। कार्यक्रम की सफलता पर संगठन की नगर अध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल एवं संगठन प्रभारी रितु मोर ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!