नपा के जनसमस्या निवारण शिविर से नागरिकों में उत्साह

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Enthusiasm among citizens from public problem solving camp of NAPA

टैक्स जमा किया, पेंशन के आवेदन आए और ईकेवायसी भी कराई

नर्मदापुरम। नगरपालिका (Municipality) आपके द्वार अभियान को लेकर नपा द्वारा विभिभा तिथियों में नगर के वार्डों में शिविर लगाए जा रहे हैं। गुरुवार को लगे शिविर में नागरिकों ने कर जमा किया, समस्या संबंधी आवेदन दिए और ईकेवायसी (eKYC) भी कराई गई। शिविर का निरीक्षण स्वयं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Hemeshwari Patle) ने किया। निरीक्षण के दौरान राजस्व की टीम को घर-घर जाकर सर्वे करने के निर्देश दिए।

एआरआई ब्रजेश सारवान (ARI Brajesh Sarwan) ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव (Neetu Mahendra Yadav) और मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती पटले के मार्गदर्शन में नागरिकों की सुविधा हेतु नगर के वार्डों में शिविर लगाए जा रहे हैं। गुरुवार को लगाए शिविर में 40 हजार रुपए टैक्स जमा हुआ, स्वास्थ्य शाखा से संबंधित 10 आवेदन, पेंशन प्रकरण के 20 आवेदन, 30 नागरिकों की ईकेवायसी की गई। इसके अलावा नए नल कनेक्शन से संबंधित के आवेदन प्राप्त हुए हैं। एआरआई की टीम ने घर घर जाकर सर्वे किया है, साथ ही ईकेवायसी के लिए लोगों को प्रेरित किया।

नपाध्यक्ष श्रीमती यादव एवं सीएमओ श्रीमती पटले ने नगर के नागरिकों से आग्रह किया है कि आपकी सुविधानुसार वार्डों में शिविर लगाए जा रहे हैं। जहां आप अपनी समस्या बता सकते हैं, टैक्स जमा कर सकते हैं और ईकेवायसी भी कराएं। साथ ही नपा कार्यालय में टेक्स जमा के साथ ही ईकेवायसी भी करा सकते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!