नर्मदापुरम। आज गुरुवार को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान (Chief Minister Public Service Campaign) के द्वितीय चरण के अंर्तगत कलेक्टर एवं परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार होम साइंस कॉलेज (Home Science College) में आरटीओ अधिकारी निशा चौहान (RTO Officer Nisha Chauhan) एवं कॉलेज प्रिंसिपल कामिनी जैन (College Principal Kamini Jain) के नेतृत्व में निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस कैंप (Driving License Camp) लगाया।
कैम्प में लाइसेंस बनवाने हेतु कॉलेज की छात्राओं में भारी उत्साह रहा। सुबह 10 बजे से देर शाम तक लाइसेंस बनाने का काम शुरू रहा। देर शाम तक कुल 135 छात्राओं का लाइसेंस बनाया गया। आरटीओ अधिकारी चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में 31 मई तक निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम आरटीओ ऑफिस में तथा तहसील के अलग-अलग स्थानों में निश्चित दिनों में बनाया जाएगा। कल 19 मई 23 को सिवनी मालवा तहसील में निशुल्क ड्राइविंग कैंप लगाया जा रहा है।