
टीकाकरण कराने बच्चों में दिखा उत्साह, कुछ मायूस भी लौटे
इटारसी। बच्चों को कोविड-19 से बचाने नगर के आधा दर्जन से अधिक केन्द्रों पर वैक्सीनेशन कार्य की शुरुआत आज से हो गयी है। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के वैक्सीनेशन सेंटर में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने फीता काटकर वैक्सीनेशन कार्य का शुभारंभ कराया।
इस अवसर पर नगर पालिका में विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, अस्पताल में विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा, पूर्व पार्षद राकेश जाधव, कन्या उमा शाला के प्राचार्य अखिलेश शुक्ल, श्रीमती सुगंधि नार्टन, पूर्व पार्षद संगीता आशीष मालवीय, गोपाल शिवदासानी, स्कूल का स्टाफ, स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित वैक्सीनेशन कराने आयी छात्राएं मौजूद थीं। कुछ बच्चे इसलिए मायूस लौट गये, क्योंकि उनकी आयु पंद्रह वर्ष होने में कुछ ही माह कम थी। वे बोले 15 के होने पर लगवायेंगे।
ये बोले विधायक
हमारा उद्देश्य है तीसरी लहर में बच्चों को भी सुरक्षित रखना और इसी उद्देश्य को लेकर आज से 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों का वैक्सीनेशन कार्य प्रारंभ हुआ है। न तो बच्चों में और ना ही उनके पालकों में किसी प्रकार का कोई भय रहे, हम यहां आए हैं, बच्चों और उनके पालकों से अनुरोध करते हैं कि वे बिना भय के बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए भेजें ताकि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में हमारी और संपूर्ण मानवता की जीत हो सके।
डॉ.सीतासरन शर्मा, विधायक
निजी स्कूलों के बच्चों में भी उत्साह
आज सुबह से वर्धमान पब्लिक स्कूल और जीनियर प्लानेट में भी वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ किया। यहां भी बच्चों में सुबह से खासा उत्साह देखा गया। वर्धमान स्कूल में पांच सौ और जीनियस प्लानेट में तीन सौ वैक्सीनेशन का लक्ष्य मिला है। दोनों ही जगह वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ हो गया है। इन स्कूलों में अन्य स्कूलों के बच्चों को भी वैक्सीनेशन किया गया है।
ये बोले बच्चे
– सबसे पहले भारत सरकार को इस कदम के लिए धन्यवाद। यह कोविड-19 से बचाव का सबसे सुरक्षित तरीका है। मैंने टीका लगवा लिया है, इस आयु के और भी बच्चों को वैक्सीनेशन करा लेना चाहिए।
अदिति सोनी, कक्षा 12 वी वर्धमान स्कूल
– हम आशा करते हैं कि भारत सरकार के इस कदम का सभी सम्मान करते हुए वैक्सीनेशन कराएंगे। मैंने लगवा लिया है और मुझे कोई परेशानी नहीं हो रही है। ये सुरक्षित है, बच्चे बिना भय टीका लगवायें।
12 वी की एक छात्रा, वर्धमान स्कूल
– आज वैक्सीनेशन के लिए हम समय पर स्कूल पहुंचे और हमारा वैक्सीनेशन हुआ। भविष्य सुरक्षित करना है तो पढ़ाई में निरंतरता जरूरी है और इसके लिए हमारा टीका लगवाना भी जरूरी है।
संजना 9 वी कक्षा, शा कन्या उमा शाला
– हमें कोरोना से बचते हुए अपनी पढ़ाई को जारी रखना है, इसलिए वैक्सीनेशन आवश्यक है। यह सभी बच्चों को लगवाना चाहिए ताकि पढ़ाई और कक्षा में कोई व्यवधान न आए, मैंने लगवा ली है।
पायल चौरे, 9 वी, शा कन्या शाला