
आवासीय विद्यालयों में 6 वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा कल
इटारसी। आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग म.प्र. भोपाल सह-सचिव मध्यप्रदेश स्पेशल एण्ड रेसिडेंशियल एकेडमिक सोसायटी (Madhya Pradesh Special and Residential Academic Society) द्वारा
विभागीय संचालित विशिष्ट आवासीय विद्यालयों (कन्या शिक्षा परिसर, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एवं आदर्श आवासीय विद्यालय) तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग म.प्र. द्वारा संचालित संभागीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालयों (Divisional Gyanodaya Residential Schools) में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन रविवार दिनांक 13.03.2022 को प्रात: 10:30 से 12:30 बजे तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा।
जनजातीय कार्य विभाग मप्र भोपाल द्वारा विशिष्ट आवासीय विद्यालयों हेतु परीक्षा केन्द्र कन्या शिक्षा परिसर पवारखेड़ा (Pawarkheda), उच्च माध्यमिक विद्यालय पथरौटा (Pathrauta), उच्च माध्यमिक विद्यालय सनखेड़ा (Sankheda), उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय केसला (Kesla) तथा ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय, बीटीआई नर्मदापुरम निर्धारित है। अनुसूचित जाति विकास विभाग मप्र द्वारा संचालित संभागीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय हेतु परीक्षा केन्द्र ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय बीटीआई नर्मदापुरम (BTI Narmadapuram) निर्धारित है। विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र 03 मार्च 2022 से परीक्षा तिथि 13 मार्च 2022 तक पोर्टल (https://www.tribal.mp.gov.in) से डाउनलोड किये जा सकेंगे।