इटारसी। एक अच्छे उद्यमी में उद्यमिता के अच्छे गुण, उद्यमी के प्रकार और देश की अर्थव्यवस्था में उसकी भूमिका तथा जिम्मेदारी के विषय में पॉलिटेक्निक कॉलेज में जानकारी साझा की गई। उद्यमिता जागरुकता कार्यक्रम सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से एमएसएमई प्रौद्योगिकी केंद्र भोपाल ने यहां शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज इटारसी में किया था।
कार्यक्रम प्राचार्य आरके चौलकर के संरक्षण एवं विभागाध्यक्ष श्रीमती विद्यावती सूर्यवंशी, टीपीओ भूपेंद्र जोठे एवं पल्लवी नरवर के मार्गदर्शन में किया। कार्यक्रम में सुश्री शशि करुटिया वरिष्ठ इंजीनियर ट्रेनिंग ने एमएसएमई के विभिन्न प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। मोटिवेशनल स्पीकर-लाइफ एवं बिजनेस कोच राजेश कङोले ने उद्यमिता के संबंध में एक अच्छे उद्यमी के गुण, उद्यमी के प्रकार, देश की अर्थव्यवस्था में उद्यमी के रोल एवं रिस्पांसिबिलिटी की जानकारी प्रस्तुत की।
इसके अतिरिक्त एक सफल उद्यमी बनने उनकी कार्यशैली, प्रेरणा एवं सफलता के लिए टिप्स दिये। इस अवसर पर संस्था से प्रबल गौर, प्रवेश चौरे, हेमलता शुक्ला, शिवांगी मालवीय एवं अंतिम वर्ष के 60 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्राचार्य ने एमएसएमई के टीम के सदस्यों का उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया।