विभिन्न खेल पुरस्कारों के लिए 31 जुलाई तक प्रविष्टियां आमंत्रित

Rohit Nage

नर्मदापुरम। खेल पुरस्कार-2023 एकलव्य (Eklavya), विक्रम (Vikram), विश्वामित्र (Vishwamitra), स्व. प्रभाष जोशी (Prabhash Joshi) एवं लाईफ टाईम एचीवमेंट पुरस्कार (Life Time Achievement Award) के लिए ऑनलाईन आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित किये जा रहे हैं। पुरस्कार के लिए पात्रता, पुरस्कार राशि व अन्य शर्तें विभागीय वेबसाईट www.dsyw.mp.gov.in पर उपलब्ध है।

आवेदक विभागीय वेबसाइट पर दी गई लिंक से या सीधे  http://anudan.dsywmp.gov.in तथा प्लेस्टोर से खेल और युवा कल्याण के ‘’anudan’’  एप को डाउनलोड करके भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। खेल विभाग ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत आवेदन की प्रति जिस पर पंजीयन क्रमांक अंकित हो के साथ खेल प्रमाण पत्र एवं अन्य अभिलेख की छायाप्रति जिला खेल और युवा कल्याण कार्यालय, संचालनालय खेल और युवा कल्याण टीटी नगर स्टेडियम भोपाल में 31 जुलाई तक जमा करना अनिवार्य होगा।

पुरस्कार खेल और युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन के नवीन पुरस्कार नियम-2021 के अनुसार विगत 05 वर्षों 01 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2023 में अर्जित खेल उपलब्धियों के आधार पर प्रदान किये जायेंगे। साहसिक खेल समुद्र, जमीन एवं वायु आधारित के लिए भी विक्रम एवं एकलव्य पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!