वृद्धाश्रम का प्रभार नगरपालिका को सौंपा

Post by: Poonam Soni

इटारसी। इटारसी में संचालित वृद्धाश्रम (old age home) का प्रभार नगपालिका परिषद (Nagarpalika, Itarsi) का सौंपा गया। कलेक्टर धनंजय सिंह (Dhananjay Singh, Collector hoshangabad) ने न्यास कालोनी इटारसी में रामवृद्ध कल्याण समिति (Ramvriddh Welfare Committee) द्वारा संचालित वृद्धाश्रम को संचालित करने का प्रभार आगामी आदेश पर्यन्त तक मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद इटारसी को सौंपा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!