नवीन खिलाड़ियों के प्रवेश व प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन 18 को

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। जिले के नवीन खिलाड़ियों (News Players) के प्रवेश व प्रतिभावान खिलाड़ियों (Talented players) के चयन हेतु ट्रायल (Trayal) का आयोजन 18 से 20 नवम्बर तक हॉकी-टर्फ मैदान (Hockey-turf Maidaan) होशंगाबाद में किया जाएगा। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि ट्रायल में 8 से 14 वर्ष तक के प्रतिभावान खिलाड़ी व 14 से 18 वर्ष तक के विशेष प्रतिभावान खिलाडियों का चयन किया जाएगा। ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपना पंजीयन टर्फ मैदान में 16 व 17 नवम्बर को करा सकते हैं। इस हेतु खिलाड़ी को अपने साथ अध्यनरत संस्था के प्राचार्यध्प्रधान पाठक द्वारा प्रमाणित जन्म तिथि तथा जन्म प्रमाण पत्र व मूल निवासीए आधार कार्ड की सत्यापित प्रति साथ में लाना अनिवार्य होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!