6 दिसंबर से गर्भगृह में जाकर महाकाल के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

Post by: Poonam Soni

उज्जैन। कोरोना के चलते महाकाल के दर्शन नियमों को ध्यान में रखते हुए हो रहे थे। लेकिन अब श्रद्धालु गर्भगृह में भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर पाएगें। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति (Shri Mahakaleshwar Temple Management Committee) की बैठक गुरुवार को कलेक्टर एवं महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। राज्य सरकार ने 17 नवंबर से कोविड-19 महामारी के समय जारी समस्त प्रतिबंध हटा लिए गए हैं। इस संबंध में बैठक में 6 दिसंबर से श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश देने का निर्णय लिया है। यानी कोरोना महामारी को काबू करने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों से पहले की व्यवस्था दोबारा लागू हो गई है। इसको लेकर मंदिर में तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।

ई-कार्ट सुविधा उपलब्ध होगी
समिति की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि महाकाल महाराज मंदिर परिसर विस्तार में रूद्र सागर का कार्य पूर्ण होने के बाद श्रद्धालुओं को ई-कार्ट की सुविधा दी जाएगी। यह उन्हें त्रिवेदी संग्रहालय से फेसिलिटी सेन्टर तक आने-जाने में मदद करेगी। इसके लिए आवश्यक कार्यवाही एवं निविदा का प्रस्ताव तैयार करने पर भी सहमति बनी।

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!