एमजीएम कालेज में दिलायी पर्यावरण संरक्षण की शपथ

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय एमजीएम कालेज (Government MGM College) में विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलायी ओर पोस्टर एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ राकेश मेहता (Dr. Rakesh Mehta), प्राध्यापक डॉ अरविंद कुमार शर्मा (Dr. Arvind Kumar Sharma), डॉ असुंता कुजुर (Dr. Asunta Kujur), श्रुति (Shruti), डॉ मनीष कुमार चौरे (Dr. Manish Kumar Choure), एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष कुमार अहिरवार (Dr. Santosh Kumar Ahirwar), मीरा यादव ( Meera Yadav) आदि उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ. मेहता ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण एक वैश्विक मुद्दा है।

इस दिशा में वैश्विक स्तर पर निरंतर प्रयास हो रहे हैं। प्रकृति को संरक्षित करने की दिशा में कई संगठन कार्य कर रहे हैं, जिससे प्रकृति हरी भरी रहे। प्रकृति को सुरक्षित और संरक्षित करने की जिम्मेदारी न केवल एक की है बल्कि हम सभी को कार्बन उत्सर्जन को कम करना चाहिए। हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधों को लगाना चाहिए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!