पर्यावरणीय संस्था की अपील

पर्यावरणीय संस्था की अपील

प्रति व्यक्ति पौधा अवश्य लगाएं एवं पेड़ बनने तक देखरेख अवश्य करें

बनखेड़ी। लगातार जंगलों की कटाई एवं वृक्षों की कटाई से पर्यावरण को काफी क्षति पहुंची है, आज देखे तो ऑक्सीजन (Oxygan) की कमी से जो भयावह स्थिति निर्मित हुई है, ऐसा कहीं ना कहीं पर्यावरण को पहुंची क्षति ही है, बनखेड़ी नगर में पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था एक अभियान प्रकृति के नाम जिसने विगत 2 वर्षों में मां वसुधा के सिंगार को ध्यान में रखकर नगर में प्रति रविवार पौधरोपण किया जो पौधे आज वृक्ष के रूप ले चुके हैं अभियान के सदस्यों द्वारा लगातार अपील की जा रही है कि प्रति व्यक्ति एक पौधा अवश्य रोपित करें एवं उसके वृक्ष रूप लेने तक उसकी देखभाल अवश्य करें जिससे निर्मित स्थिति में भविष्य में काफी हद तक बदला जा सकता है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!