दिवाली पर पर्यावरण जन जागरूकता रैली निकाली, स्वच्छता का दिया संदेश

दिवाली पर पर्यावरण जन जागरूकता रैली निकाली, स्वच्छता का दिया संदेश

होशंगाबाद। एनएसएस (NSS) एवं एनसीसी (NCC) की छात्राओं के तत्वाधान में प्राचार्य डॉ. कामिनी जैन (Principal Dr. Kamini Jain) के मार्गदर्शन में डॉ. ज्योति जुनगरे (Dr. Jyoti Jungure) तथा डॉ हर्षा चचाने के नेतृत्व मेें पर्यावरण जागरूकता हेतु रैली निकाली गई। रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार से भ्रमण करते हुए महाविद्यालय में समाप्त हुई। रैली में एनएसएस एवं एनसीसी की लगभग 50 छात्राए मौजूद रहीं। सभी ने स्वच्छता का दीप जलाकर हर घर को स्वच्छ बनाने गांव-गांव, गली-गली ऐसी जोत जलाएगें शहर को प्रदूषण से मुक्त कराएगें के श्लोगन के साथ रैली का समापन किया। प्राचार्य जैन ने कहा कि दीवाली सबसे बडा पर्व होता है जिसे हर्षोल्लास से मनाना चाहिए। सभी को पटाखों आदि से अपने आप को सुरक्षित रख काॅलोनियों को कचरा मुक्त रखें। डाॅ ज्योति जुनगुरे ने कहा कि सभी को व्यक्तिगत साफ.सफाई के साथ कोरोना जैसी भयंकर महामारी से बचाने के लिए अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना चाहिए। मास्क, सेनेटाइजर का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करना चाहिए। डॉ हर्षा चचाने ने कहा कि इस दौरान पर्यावरण एवं समाज की सुरक्षा के लिए हमें वातावरण को प्रदूषण से मुक्त रखना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. संगीता पारे, किरण विश्वकर्मा, डॉ. संध्या राय, अखिलेश यादव, आशीष सहगोरा, डॉ. नीतू पवार, प्रीति ठाकुर, डाॅ. रीना मालवीय, डाॅ. कीर्ति शिवानी, कामिनी गहलोद सहित अन्य शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!