
एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित
इटारसी। शासकीय एमजीएम काॅलेज (Government MGM College) में एक भारत श्रेष्ठ भारत के तत्वाधान में पोस्टर प्रतियोगिता (Poster contest) का आयोजन हुआ। आयोजन संस्था प्रभारी डाॅ. राकेश तिवारी की अध्यक्षता व कार्यक्रम प्रभारी डाॅ. राकेश मेहता के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम में नागालैण्ड राज्य की सभ्यता, संस्कृति आदि पर निबंध व पोस्टर आदि प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया। जिसमें विभिन्न छात्र छात्राओं यामिनि भैसारे, संजना, संस्कार चैधरी, शिल्पी रैकवार, गौरव, विकास, निकिशा, ज्योती कुमारी, प्रियंका आदि विद्यार्थियों ने भाग लिया।