सिवनी मालवा। चैत्र की नवरात्रि के अवसर पर सिवनी मालवा से 8 किलोमीटर दूर ग्राम रावन पीपल में मुकेश बड़कुल परिवार ने शतचण्डी महायज्ञ एवं देवी महापुराण 108 दुर्गा सप्तशती पाठ नौदेवी मूर्ति स्थापना की है।
देवी महापुराण का 9 अप्रैल दिन मंगलवार से प्रारंभ हुआ एवं इसका समापन एवं पूर्णाहुति 17 अप्रैल को होगी। भंडारा एवं शोभा यात्रा कार्यक्रम 18 अप्रैल को होगा। पं. जितेंन्द्रिय) व्दारा पुराण वाचन किया जा रहा है। कार्यक्रम रेणुबाई मंडली बुलाई गई। मंडली ने अपने भजन एवं नृत्य से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।