सरदार पटेल भवन का स्थापना मनाया

सरदार पटेल भवन का स्थापना मनाया

कुर्मी क्षत्रिय समाज (Kurmi Chtriya Samaj) की संभागीय सभा में संगठन विस्तार का संकल्प

इटारसी। पुरानी इटारसी स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) सामाजिक भवन के 21 वें स्थापना दिवस पर कुर्मी क्षत्रिय समाज (Kurmi chatriya Society) की संभागीय सभा में संगठन विस्तार का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक मंच, राज्य कर्मचारी संघ, शिक्षक कल्याण संगठन के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि सरदार पटेल समाजसेवा समिति एवं कुर्मी क्षत्रिय समाज संगठन द्वारा सन् 2001 में सरदार पटेल भवन की स्थापना की थी। इसमें कुर्मी समाज के साथ ही अन्य सभी समाज के सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इसके 21 वर्ष पूर्ण होने पर समाज की संभागीय सभा का आयोजन किया जिसमें भवन के संस्थापक सदस्य एवं कुर्मी क्षत्रिय समाज संगठन के जिला अध्यक्ष एनपी चिमानिया ने संगठन एवं भवन के उद्देश्य बताये। कुर्मी क्षत्रिय समाज युवा संगठन अध्यक्ष मनोज चौधरी ने समाज के युवाओं की ओर से संगठन विस्तार का संकल्प व्यक्त किया। सिवनी मालवा से आए युवाओं ने खेत खलिहान एवं गौशाला से निकलने वाले कचरे से सीएनजी गैस बनाने का प्रस्तुतिकरण किया। संचालन मोहन गौर ने एवं आभार प्रदर्शन सुरेश चिमानिया ने किया। संभागीय सभा में हरदा, होशंगाबाद, बैतूल के संगठन पदाधिकारी शामिल हुए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!